मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में चट्टानों के बीच नक्सलियों ने प्लांट कर रखा था विस्फोटक सामग्री, सुरक्षा बलों ने पांच केन बम, डेटोनेटर व वायर बरामद

On: Wednesday, January 17, 2024 2:09 PM

डेस्क न्यूज़

चट्टानों के बीच रखा विस्फोटक सामग्री

गया जिले के इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के पननवा टांड और बाघ मंडा जंगलों के चट्टानों के नीचे छिपा कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है। घटना के संबंध में बताया गया कि 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एच. के. गुप्ता के निर्देश पर ‘डी’ कंपनी सलैया, ‘सी’ कंपनी डुमरिया एवं भदवर थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं ब्लास्ट मैटेरियल को जब्त किया है। विगत कई दिनों से विभाग को सूचना प्राप्त हो रही थी कि पननवा टांड एवं बाघ मंडा जंगली क्षेत्र में नक्सली दस्ता सक्रिय हैं एवं कोई बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी सूचना पर कमांडेंट एचके गुप्ता के निर्देश पर दोनों कम्पनी के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर सघन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान जंगल के पगडंडी पर एक इलेक्ट्रिक वायर पर सुरक्षा बलों की नजर पड़ी। जिसे बम निरोधक दस्ता के टीम ने जांच की तो एक केन बम रास्ते में दबाया हुआ पाया गया। जिसके बाद इलाके को घेराबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान में उपरोक्त विस्फोटक सामग्री के अलावा यहां से 150 मीटर दूर पहाड़ के चट्टान के नीचे चार और अन्य केन बम एवं विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया। जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पांच केन बम जिसका वजन लगभग 30 किलोग्राम, इलेक्ट्रिक वायर 42, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर को जब्त किया गया। सभी विस्फोटक को बम निरोधक दस्ता एसएसबी गया के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर नष्ट कर दिया गया। इधर, इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि भदवर थाना पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त अभियान चलाकर पननवा टांड और बाघ मंडा के जंगल से शक्तिशाली केन बम के साथ ही साथ विस्फोटक बरामद किया है। जिसे बम निरोधक दस्ता की टीम के द्वारा जंगल में ही बम को निष्क्रिय कर दिया गया है. सर्च अभियान जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |