न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया समाहरणालय स्थित जिला भूअर्जन कार्यालय में इन दिनों गुटबाजी चरम पर है। जिसका परिणाम यह हुआ है कि प्रशासन की छवि को धूमिल करने जैसी बात हो रही है। गुटबाजी यहां कार्यरत कर्मचारियों के बीच है। अब ऐसे कर्मियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। ये बात गया जिला भू अर्जन पदाधिकारी रविन्द्र राम खुद कह रहे हैं। जिन्होंने बताया कि जिला भू अर्जन कार्यालय के बैंक खातों से 44.16 करोड़ रुपए गायब होने की खबर सत्यता से परे है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा है कि सभी बैंक खाता में राशि सुरक्षित है। आगे उन्होंने कहा कि राशि गायब अथवा गबन होने का कोई मामला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि जिला भू-अर्जन कार्यालय, गया में पूर्व में पदस्थापित कुछ कर्मियों के द्वारा आपसी गुटबाजी कर भ्रामक खबर फैलाई जा रही है। जिनके द्वारा जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस मामले को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया गया है तथा सभी स्तरों पर मामले की जांच/मॉनिटरिंग की जा रही है। बताते चलें कि पिछले महीने ही भूअर्जन कार्यालय के कर्मियों की शिकायत डीएम के समक्ष ही कुछ भूधारियों ने की थी। जिनकी जमीन अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर परियोजना में अधिग्रहण की जा रही है। शिकायत उस वक्त हुई थी जब सूबे के एक शीर्ष अधिकारी यहां परियोजना की प्रगति की समीक्षा और देखने कार्यस्थल पर गए थे। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम सख्त हुए थे और जिला भूअर्जन पदाधिकारी को ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद कुछ कर्मचारियों को इस कार्यालय से हटा कर दूसरे विभाग के कार्यालयों में भेज दिया गया। जिसमें एक दो ट्रेजरी शाखा के थे। वहीं इस कार्यालय के कुछ लोगों का टेबल ट्रांसफर भी किया गया है। कार्यालय में हो रही चर्चा के अनुसार इसे इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 6, 2023

Tagged in: