न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने सोमवार दिनांक को मेला क्षेत्र के देवघाट, बैतरणी तालाब एवं अक्षय वट का निरीक्षण किया। रबर डैम पुल से सीता पथ के संपूर्ण पथों, सीताकुंड आदि जगहों के निरीक्षण में सफाई संतोषजनक पाई गई। उन्होंने बताया बारिश के बाद फल्गु नदी में पानी आ जाने से झाग आ गया था, जिसकी सफाई कर्मियों द्वारा एसडीआरएफ के सहयोग से कराया गया। एसडीआरएफ के सहयोग से जाल के द्वारा नियमित झाग हटवाते रहने का निर्देश दिया गया। देवघाट पर नगर निगम द्वारा लगाए गए पनशाला का भी निरीक्षण किया गया। देखा गया किजिसका तीर्थयात्रियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा मंदिर के बाहर लगाए गए टेंट का निरीक्षण किया गया। उक्त टेंट में बच्चे, बूढ़े सभी कूलर की हवा में आराम कर रहे थे, छोटे बच्चे हवा में सो रहे थे। सभी अपनी थकान मिटा रहे थे। तीर्थयात्रियों से फीडबैक लिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि अच्छी व्यवस्था है, सफाई भी अच्छी है। बैतरणी तालाब का निरीक्षण किया गया। सफाई अच्छी पाई गई। अक्षय वट के निरीक्षण के क्रम में सफाई अच्छी पाई गई। भीड़ अधिक थी। निर्देश दिया गया कि लगातार पिंड सामग्रियों को हटाते रहें और लगातार सफाई कराएं ताकि वर्षा आने पर जल जमाव नही हो।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 2, 2023