न्यूज शेयर करें


टिकारी संवाददाता: प्रखण्ड अंतर्गत लाव ग्राम पंचायत के मुखिया के साथ पुरा ओपी अध्यक्ष द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर मुखिया आशुतोष मिश्रा उर्फ बुलेट बाबा ने डीएसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार गई है। मुखिया ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि बालू की अवैध ढुलाई के आरोप में मेरा एवं एक अन्य का ट्रैक्टर पुरा ओपी की पुलिस द्वारा पिछले दिनो जब्त किया गया था। जिसके बाद सम्बंधित विभाग में जुर्माना भरकर ओपी से ट्रैक्टर को मुक्त करने के लिए ओपी अध्यक्ष से अनापत्ति प्रमाण पत्र भेजने का आग्रह किया गया था। लेकिन कई दिनों तक टाल मटोल किया जाता रहा। इसी क्रम मे पुरा के उप मुखिया मंचल कुमार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के एवज में 50 हजार रुपया घुस की मांग की गई । मंगलवार को जब मुखिया मिश्रा स्वयं ओपी अध्यक्ष से मिलने पहुंचे तो ओपी में ही मौजूद मंचल कुमार द्वारा ओपी अध्यक्ष से कहा गया कि इनके द्वारा ईंट भट्ठा की शिकायत की गई है। धमकी भरे लहजे में कहा कि जरा इनको आज समझा दीजिये।

जब इस बात पर मुखिया ने आपत्ति जताई तो उल्टे ओपी अध्यक्ष गाली गलौज पर उतर आए और अनापत्ति प्रमाण न देने व देख लेने की धमकी देते हुए चले जाने की बात कही। मुखिया का आरोप है कि उप मुखिया मंचल कुमार का ओपी में सांठ गांठ है और उसी के इशारे पर ओपी अध्यक्ष द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। आवेदन के माध्यम से मुखिया मिश्रा ने एसएसपी, एसडीएम, डीएसपी एवं एसएचओ से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध मे डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है। टिकारी एसएचओ को जांच करने का निर्देश दिया गया है।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 17, 2023