न्यूज शेयर करें

साल भर दौड़ लगाने के बाद भी नही बनता गरीबों का राशन कार्ड

सरकारी कार्यालयों में बिचौलियों की है चलती

टिकारी संवाददाता: सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक व जन कल्याणकारी योजना की जानकारी को लेकर मंगलवार को टेपा फतेहपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने आये ग्रामीणों ने पदाधिकारियों के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। अधिकांश ग्रामीणों की शिकायत थी कि राशन कार्ड के लिए गरीब सालों से कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं और अपात्र लोगों का कार्ड महीना दो महीना में बनकर मिल जा रहा है। इसी प्रकार आवास योजना, पेंशन, नल जल, शिक्षा, शौचालय आदि योजनाओं के क्रियान्वयन भारी गड़बड़ी और लापरवाही का आरोप लगाया। वंही कई ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में व्यापक रिश्वतखोरी और दाखिलखारीज में मोटी रकम वसूलने, जमीन मापी के नाम पर पैसा वसूलने के साथ बिना नाजायज राशि दिए कोई काम नही होने की बात कही।

बीडीओ नीरज आनंद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभिन्न वर्ग व कोटि के लोगो के लिए सरकार की कई लाभकारी योजना क्रियान्वित की जा रही है जो बिना बिचौलिए के लाभुकों तक पहुंचाई जानी है। उन्होंने लोगो से किसी भी योजना के लाभ के लिए अवैध रूप से कोई राशि नही देने की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद नेपा पंचायत की मुखिया संजू देवी एवं सहयोगी बुलबुल शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कही कि आज के इस नये युग में लोग भी स्मार्ट हो रहे है। कई योजना का लाभ मोबाइल से ही ऑनलाइन कर लिया जा सकता है। पंचायत में जो भी लाभुक जिस योजना के लिए पात्र है उन तक लाभ निश्चित रूप से पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, खाद्द आपूर्ति योजना, आंगनबाड़ी के संचालन की स्थिति, शिक्षा, बिजली, कृषि सहित अन्य योजनाओं से जुड़े विभागीय स्टाल लगे थे और अधिकारी लोगों को जानकारी दे रहे थे। मौके पर मुखिया के पहल पर कई पात्र लाभुकों का राशन कार्ड हेतु आवेदन भी प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड उप प्रमुख गयादत्त शर्मा, लाल बाबू शर्मा, दुर्गादत्त दास सहित अधिकांश विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 17, 2023