न्यूज शेयर करें


ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा कार्यालय में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती मनाई गई। केंद्रीय कोषाध्यक्ष पीएनएम प्रभारी डीडीयू मिथिलेश कुमार ने उपस्थित रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता ,समानता एवं कर्तव्यनिष्ठ। की प्रतिमूर्ति विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश के संविधान रचयिता बाबासाहेब के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए देश एवं समाज को उच्च शिखर पर पहुंच सकते हैं। उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम था कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक संवैधानिक, सामाजिक लाभ पहुंचते हुए समाज में बराबरी लाया जा सके। परंतु दुर्भाग्य वर्ष राजनेताओं की गलत नीति के कारण आज भी हमारा समाज असमानता, पिछड़ा, महिलाओं की समाज में स्थिति शिक्षा में समानता से कोसों दूर है। हम सभी को संकल्प लेना होगा और समाज के मुख्य धारा में पीछे रह गए लोगों को आगे लाना होगा और साथ मिलकर चलना होगा तभी बाबा साहब को सच्ची नमन होगी। इस अवसर पर गया शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, एसपी सिंह, शाखा सचिव मुकेश सिंह,अजीत कुमार श्रीवास्तव, संजीत कुमार ,राजीव रंजन कुमार ,सुमित कुमार, महिला शाखा सचिव मुन्नी कुमारी, प्रमोद कुमार, अजय कुमार ,नित्यानंद प्रसाद ,दीपक मिस्त्री ,सुनील कुमार आदि  रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: April 19, 2024

Tagged in: