न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर शनिवार की शाम ट्रेन की इंजन बेपटरी हो गई। प्रथम दृष्ट्या में घटना का कारण चालक के द्वारा सिग्नल ओवर शूट कर देना बताया जा रहा है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि शनिवार की शाम गया जंक्शन पर चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस पर आई थी। इसके बाद इसके रेक को वाशिंग पीट लाइन पर ले जाना था। इसके लिए लाइट डीजल इंजन को शंटिंग कर प्लेटफार्म नंबर 7 के पास से आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान लाल सिग्नल को चालक द्वारा ओवरशूट हो गया।

इसके बाद कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद एक मोटर पॉइंट को बर्स्ट करते हुए इंजन आगे बढ़ते ही बेपटरी हो गई। रेलवे सूत्रों ने बताया इंजन का अगला ट्रॉली के छः चक्का बेपटरी हो गई। घटना 18:50 के आसपास हुई बताई गई है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दुर्घटना राहत ट्रेन(एआरटी) के कर्मचारी तत्काल पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक राहत कार्य जारी है। इस दुर्घटना की प्रारंभिक जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।