न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

यूं तो संपन्न पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 कई यादों को संजोए संपन्न हो गया। राज्य सरकार और केंद्र की सरकार के द्वारा जो तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई थी उससे यहां आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। सर्वाधिक तीर्थयात्री रेलमार्ग से गयाजी पहुंचे थे, जिन्हें आरपीएफ़ और जीआरपी के अधिकारियों के नेतृत्व में कार्य कर रहे गया जंक्शन पर कार्यरत आरपीएफ़ और जीआरपी के पदाधिकारियों एवं जवानों ने बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान किया। ऐसे ही कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया है।

संपन्न हुए पितृपक्ष मेला 2023 में विभिन्न राज्यों से आए लाखो तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित गया रेलवे स्टेशन पर उतारना एवं रेलवे परिसर से जिला प्रशासन के क्षेत्र में भिजवाना एवं पुनः पिण्ड दान तथा बोध गया भ्रमण के पश्चात्‌ श्रद्धालुओं को पुनः अपने अपने गंतव्य रेलवे स्टेशन के लिए सुरक्षित भिजवाने में RPF गया की सक्रिय एवं महती भूमिका को देखते हुए RPF रूपी संस्था में कार्यरत फोर्स के मनोबल बनाये रखने के लिए सांकेतिक तौर पर गया आरपीएफ़ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश, ASI अरविंद कुमार, ASI बीएल बुनकर एवं अन्य बल सदस्यों को विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर एवं उन्हें विष्णुपद का प्रतीक चिह्न व शाल देकर सम्मानित किया गया।

Categorized in:

Bihar, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: November 28, 2023

Tagged in:

, ,