न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बुधवार को गया जंक्शन पर ऑस्ट्रेलिया की एक महिला चिकित्सक के सहयोग से आरपीएफ़ की टीम ने गया शहर की एक महिला की जान बचा ली। गया आरपीएफ़ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि बुधवार को गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं स्टाफ के द्वारा भीड़ नियंत्रण एवं गाड़ियों को सुरक्षित पास कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। इसी क्रम में गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर समय लगभग 6:30 बजे एक महिला की तबीयत अचानक खराब हो गयी। जो अपनी एक छोटी बच्ची के साथ अपने रिस्तेदार को छोड़ने आयी थी। वह प्लेटफॉर्म संख्या 01 के फर्स पर गिर गई। तब उन्हें रेलवे सुरक्षा बल की महिला स्टाफ के द्वारा उठाकर बैठने वाले स्थान पर लेटाया गया। पूछताछ करने उन्होंने अपना नाम सुमन कुमारी उम्र लगभग 31 वर्ष पिता – बसंत प्रजापत पता – छोटकी डेल्हा जिला गया बतायी। वो अपने घर का मो. 96313××××× बतायी। तब इसकी सूचना आरपीएफ के द्वारा उनके परिवार को मोबाइल के माध्यम से दिया गया। चिकित्सीय सहायता के लिए डॉक्टर एवं एंबुलेंस बुलाने हेतु इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दिया गया।

स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार जो कि अपने कार्यालय कक्ष(चैम्बर) में मौजूद थे, वे तुरंत महिला के पास पहुंचे। जिन्होंने देखा कि महिला के सीने में तेज दर्द है। आरपीएफ की तत्परता को देख इसी बीच वहां पर ऑस्ट्रेलिया देश की कुछ टूरिस्ट महिलाएं मौजूद थी। उनमें से एक ने अपने आप को डॉक्टर(चिकित्सक) बतायी। जिनका नाम सोराया एनी था। जिनके द्वारा तत्काल मौके पर चिकित्सीय सहायता पीड़ित महिला को प्रदान की गई। बाद में महिला के माता पिता एवं रेलवे अस्पताल के डॉक्टर रवि पांडे मौके पर पहुंचे तथा उनके द्वारा जांच कर दवा दी गई तथा बेहतर इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल रेफर किया गया। जिन्होंने महिला को खतरे से बाहर बताया। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं स्टाफ के द्वारा महिला को स्ट्रेचर पर लेकर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता एवं तत्परता को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया देश की टूरिस्ट महिलाओं के द्वारा भी रेलवे सुरक्षा बल का कोटि-कोटि धन्यवाद किया गया।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS, National, Railway,

Last Update: November 28, 2023