न्यूज शेयर करें

पुर्णिया जिले में कार्यरत डा० राजेश पासवान पर पुलिस की
उपस्थिति में हुए हमले के विरोध में आईएमए, गया के सभी चिकित्सकों ने 21 नवंबर को अपने कार्यस्थल पर (सरकारी एवं निजी नर्सिंग होम) में आपातकालीन सेवा छोडकर सभी कार्य बाधित कर भारी संख्या में रहकर अपनी एकजुटता दिखाते हुये अपना विरोध प्रकट किया। साथ ही बिहार सरकार से मांग किया कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

डॉ डीके सहाय, अध्यक्ष, आईएमए, गया

आईएमए के गया इकाई के अध्यक्ष डॉ डीके सहाय एवं सचिव डॉ आरके चंदेल ने बताया कि आज का यह सांकेतिक हड़ताल सफल रहा। उन्होंने बताया कि राज्य शाखा द्वारा प्राप्त निर्देशों पर अमल करते हुये चिकित्सकों ने इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाया। जिसमें गया के सभी गणमान्य चिकित्सकों ने अपना पूर्ण सहमति और सहभागिता निभाई। आगे राज्य इकाई की ओर से जो भी दिशा निर्देश जारी किया जाता है उसका गया इकाई भरपूर समर्थन करने को कृत संकल्प है।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: November 21, 2023