न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: नवरात्र मे प्रख्यात टिकारी के केसपा मे तारा देवी मंदिर में अष्टमी का पूजा अर्चना के लिए रविवार को बड़ी संख्या मे सुबह से श्रद्धालु जुटे थे। इसी क्रम मे पटना उच्च न्यायालय के सहायक रजिस्ट्रार सिद्धार्थ कुमार, क्षेत्रीय विधायक डा. अनिल कुमार, लोजपा नेता प्रो. डी. एन. सिन्हा सहित कई गणमान्य श्रद्धालुओं ने मां तारा का दर्शन एवं पूजा अर्चना किया। सहायक रजिस्ट्रार सिद्धार्थ कुमार ने अपने स्वजनों के साथ मंदिर पूजा अर्चना किया। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए अतिथि टिप्पणी पुस्तिका मे अपनी बात अंकित की। शनिवार की मध्यरात्रि मंदिर में निशाबलि की विशेष पूजा हेतु माता का विशेष श्रृंगार के बाद माता के दर्शन हेतु अष्ठमी को काफी दूर दराज के श्रद्धालु आते हैं। माता को नए वस्त्र, मुकुट, पुष्प माला, आभूषण आदि से श्रृंगार करने की परंपरा चली आ रही है।

ऐसी मान्यता है कि माता के इस रूप का दर्शन करने और सच्चे मन से आराधना करने पर मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर संध्या वेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने सरकार से यहां दशहरा महोत्सव आयोजन कराने की मांग किया है। उन्होंने सरकार पर केसपा के साथ सौतेलापन व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर बेलागंज के मेन गांव में सावन महोत्सव एवं दशहरा महोत्सव दोनों का सरकारी आयोजन किया जाता है। जबकि केसपा स्थित मां तारा देवी मंदिर जो शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है उसे उपेक्षित किया जा रहा है। यंहा तारा देवी मंदिर के अलावे भगवान गौतम बुद्ध, गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु सहित अनेकों वेशकीमती मूर्ती पड़े हैं। गांव में पर्यटन की असीम संभावना के मद्देनजर इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 22, 2023