न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के बालाजी नगर, कॉटन मिल में डंडिया नाईट सीजन- थ्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार यहां महिलाओं के संग डांडिया खेला और गरबा नृत्य पर हल्के ठुमके भी लगाए।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक तथा आयोजक पूजा शेखर के साथ सोनी शर्मा आदि ने किया। इस मौके पर विधायक के अलावा डिम्पल शर्मा , पम्मी शर्मा , सुप्रिया शर्मा , सुषमा शर्मा , डेजी शर्मा , कुमकुम शर्मा , रिया शर्मा , खुशबू शर्मा , रिमझिम शर्मा , शिखा, सलोनी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की । डंडिया नाईट कार्यक्रम में सजधज कर आई महिलाओं ने खूब जलवे बिखेरे। डांडिया में आई महिलाओं और युवतियों ने डांडिया व गरबा के पारंपरिक गीतों के साथ फिल्मी गीतों पर घंटो तक नृत्य किया। जिसमें कुछ पल का साथ विधायक प्रेम कुमार का यहां के लोगों को मिला। मनमोहक साड़िया, लहंगा-चुन्नी ,राजस्थानी ड्रेस सहित पारम्पारिक वेशभूषा में एक साथ सैकड़ो महिलाओं के डांडिया की खनक, चुड़ी की झनझन और पायलों की झमझम से मानो पूरा बालाजी नगर गूंज उठा। इन दृश्यों को देख वहा मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम की संयोजक पूजा शेखर ने डांडिया कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कहा कि गरबा करने से मां दुर्गा को याद करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। इस तरह के आयोजन से महिलाओं में जागृति और एकता के सूत्र में पिरोये रखने का संदेश जाता है। हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम होते रहने चाहिए। कार्यक्रम की सफलता को देखकर आयोजन से जुड़े लोग अगले साल और भी बेहतर ढंग से आयोजन पर विचार कर रहे हैं।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Politics,

Last Update: October 22, 2023

Tagged in: