न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: प्रखंड अंतर्गत केसपा पंचायत में नवनिर्मित वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट (डब्लू पी यू) और विद्यालय के चहारदीवारी का उद्घटान रविवार को समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा. अनिल कुमार ने बीडीओ नीरज आनंद एवं आगत अतिथियों के बीच फीता एवं शिलापट्ट का अनावरण कर योजना का उद्घाटन कर आम जनों को समर्पित किया। इससे पूर्व विधायक के आगमन पर सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ कुमार के नेतृत्व में उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद केसपा में गांव से बाहर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का विधायक ने उद्घाटन किया। साथ ही कचरा उठाव एवं परिवहन हेतु उपलब्ध कराए गए ई-रिक्शा, ठेला आदि को विधायक एवं बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न वार्डों के लिए रवाना किया। इसके बाद मनरेगा द्वारा श्री धरणीधर प्लस टू हाई स्कूल के नवनिर्मित चहारदीवारी का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक ने स्कूल एवं मैदान का निरीक्षण करते हुए प्रधानध्यापक ललन शर्मा को समतलीकरण एवं चबूतरा का निर्माण कराने का सुझाव दिया। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्रवासियों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं देते हुए आपसी एकता और भाईचारे के बीच पर्व मनाने की लोगों से अपील की। पंचायत के मुखिया इंद्रमणी देवी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह प्रो. डी. एन. सिन्हा, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रामजी शर्मा, मुखिया रिंकू ठाकुर, अरविंद सिंह, बुलबुल शर्मा, राधे सिंह, हिमांशु शेखर, रविन्द्र सिंह, टुनटुन सिंह, लवकुश पासवान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं पंचायत ने ग्रामीण मौजूद थे।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 22, 2023