न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

आरपीएफ गया, जीआरपी गया एवं सीआईबी गया के द्वारा इन दिनों संयुक्त रूप से दीपावली एवम छठ के मद्देनजर विशेष गश्ती और जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस निमित्त चलाए जा रहे अभियान के तहत रात्रि गस्ती के क्रम में बागेश्वरी गुमटी के पास टीम रात करीब 02.45 बजे पहुंचे तो देखा की वहां पर गाड़ी संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस आउटर पर खड़ी थी। गश्ती दल द्वारा गाड़ी में चढ़कर चेकिंग किया जाने लगा चेकिंग के दौरान गाड़ी को समय 2:50 बजे ट्रेन खुलने की संकेत मिलने पर देखा गया कि पांच व्यक्ति ट्रेन से कूद कर भागने लगे। जिस पर शक होने पर ट्रेन से उतरकर बल सदस्यों के सहयोग से पांचों व्यक्ति को पकड़ लिया गया। आरपीएफ़ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि नाम पता पूछने पर क्रमश(01) बादल कुमार उम्र 20 वर्ष पिता मनोहर बिंद पता नई गोदाम पहसी थाना कोतवाली जिला गया(02) मौसम कुमार उम्र 19 वर्ष पिता मनोहर प्रसाद पता कुमार कॉलोनी थाना कोतवाली जिला गया(03) रितेश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता मुरारी बिंद पता नई गोदाम पासी थाना कोतवाली जिला गया(04) वीर राम उम्र 20 वर्ष पिता रमेश राम पता केस्पा थाना अलीपुर जिला गया (05) रोहित कुमार उर्फ लुला उम्र 20 वर्ष पिता स्वर्गीय राम रतन पासवान पता बम बाबा बागेश्वरी गुमटी थाना कोतवाली जिला गया बताया। सभी की जांच की गई तो यात्रियों का चोरी किए हुए सात अदद मोबाइल फोन तथा कागज के टुकड़े में लपेटा हुआ ब्लेड का दो टुकड़ा बरामद किया गया। सभी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना गया लाया गया। जीआरपी में कांड दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया बरामद संपत्ति का कुल अनुमानित मूल्य ₹80,000 है।

Categorized in:

Crime, Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: November 28, 2023

Tagged in:

, ,