न्यूज शेयर करें

तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनते ही पाईबिगहा को प्रखंड का दर्जा मिलेगा। उक्त बातें शनिवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने पाईबिगहा में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
बेलागंज प्रखंड के पाई बिगहा बाजार स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन प्रदेश के सहकारिता मंत्री सह स्थानीय विधायक डा सुरेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा फीता काट कर किया । इसके पूर्व सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने मंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से इस सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को काफी फायदा होंगे। अब बेलागंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं जाना पड़ेगा। मंत्री ने कहा कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये निरन्तर प्रयासरत रहता हूं।

आज उसी का परिणाम है कि पूरे क्षेत्र में सड़क एवं पुल पुलिया के जाल बिछ गया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन तेजस्वी यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बन जाते है उस दिन पाई बिगहा को प्रखंड बनने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि पाई बिगहा के लिये पूर्व में एक सड़क मार्ग मार्ग मखदुमपुर से था। बह भी जीर्णशीर्ण अवस्था मे। लेकिन आज वही पाईबिगहा में चारो ओर से सड़क की जाल बिछ गयी है।बेलागंज में विकास की रफ्तार और तेज होंगे। मौके पर प्रखंड प्रमुख कांति यादव, बीडीओ कुंदन कुमार,सीओ अजीत कुमार लाल, चिकित्सा प्रभारी मृत्युंजय कुमार, डीपीएम निलेश कुमार, विनोद यादव, कुणाल कुमार, विक्की कुमार, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Categorized in:

Gaya, Politics,

Last Update: November 11, 2023