

टिकारी संवाददाता: जन शिक्षण संस्थान गया के तत्वावधान मे व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र टिकारी मे शनिवार को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। केंद्र संचालक रिषभ रंजन ने बताया कि संस्थान में सहायक कम्प्यूटर ओपरेटर एवं सहायक पोषक निर्माता के लगभग 60 छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथि राजेश कुमार ने सभी प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। संस्थान के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी बलिराम कुमार ने बताया कि यह प्रमाण पत्र प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थी को अपने जीविकोपार्जन के लिए स्वरोजगार कर आत्म निर्भर बनने में सहायक सावित हो रहा है। इस अवसर पर अनुदेशिका अनुराधा शर्मा सहित सभी प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।