न्यूज शेयर करें

डुमरिया थाना क्षेत्र के छोटकी पनकारा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मेें मौत हो गई है। मायके वालों द्वारा ससुराल वालों के ऊपर मार-पिटाई करके गला घोंटकर हत्या करने के आरोप लगाया गया है। वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेजा दिया है। वहीं मृतका की पहचान झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के घोरीघाट गांव निवासी 22 वर्षीय रंजू कुमारी पिता विशु चौधरी के रूप में हुई है। वहीं घटना के संबंध में मृतक के पीड़ित भाई प्रेम चौधरी ने बताया कि मेरे पिता ने दो साल पूर्व हमारी बहन रंजू कुमारी को डुमरिया थाना क्षेत्र के छोटकी पनकारा गांव निवासी कृष्णा चौधरी के पुत्र कपिल चौधरी से शादी किया था। शादी में कपिल को दान दहेज देकर काफी अरमान के साथ शादी किए थे। शादी के बाद सब कुछ ठीक चलता रहा। बीच में ससुराल वाले के द्वारा बाइक की डिमांड की गई इसके बाद  उसे बाइक की भी डिमांड पूरा कर दिया गया। लेकिन मेरी बहन की बच्चा नहीं हो रही था। इसको लेकर ससुराल वाले को अक्सर मेरी बहन को मारपीट एवं बांझ होने का प्रताड़ना करते थे।

इसकी शिकायत बहन हम लोगों से अक्सर कहा करती थी। इसको लेकर गांव में एक बार बैठक कराकर आपसी सुलह भी कराया गया। फिर भी अक्सर मेरी बहन के साथ मारपीट और प्रताड़ना  कम नहीं हुआ। इसी बीच सोमवार की रात मेरी बहन अंजू को उसके ससुराल वाले के द्वारा गला घोट के हत्या कर दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके कोख से बच्चा नहीं होने के कारण मेरी बहन को जानबूझकर गला घोटकर ससुराल वाले के लोग एवं उसके पति के द्वारा हत्या की गई है। वंही घटना के बाद हम लोगों ने डुमरिया थाना मे जाकर सूचना दिया और ससुरावाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना चाहा तो थाना प्रभारी ने अभद्र ब्यवहार किया और कहा कि जैसे मै कहता हूँ उसी तरह आवेदन लिखो।शव को पुलिस ने पोस्ट मातम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है।पुलिस की कार्य शैली से लोग नाखुश हैं

रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 3, 2023