न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जिले के उत्पाद विभाग को मिल रही गुप्त सूचना पर विभाग की टीम त्वरित कार्यवाही कर रही है। दुर्गापूजा को लेकर जिले में अवैध शराब की आवक और अन्य जिलों में ले जाई जा रही विदेशी शराब पिछले दो तीन दिनों से लगातार पकड़ी गई है। इस अवैध शराब के कारोबार से जुड़े बड़े पर्दे के पीछे छिपे असली चेहरे को सामने लाने की जरूरत है क्योंकि पकड़े जा रहे अधिकतर लोग या तो वाहन चालक हैं या कैरी करने वाले। उत्पाद विभाग को जो सूचनाएं प्राप्त हो रही है उसके आधार पर टीम कार्रवाई लगातार कर रही है। इसी क्रम में रविवार को टीम लीडर सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार और ओमप्रकाश ने गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में स्कोर्पियो से ले जाई जा रही 14 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में गया जिले के कोठी थाना क्षेत्र के कोठी के रहनेवाले अशोक साव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 14 कार्टन में रहे 126 लीटर शराब बरामद की गई है। वाहन को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना देने वाले लोगों के नाम गोपनीय रखा जाता है। उन्होंने बताया कि विभाग को जैसे ही इस तरह के धंधे की जानकारी प्राप्त होती है तो टीम अपनी कार्रवाई में लग जाती है। बता दें कि पिछले दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर रेल फाटक के पास से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी। इसके बाद टनकुप्पा थाना क्षेत्र में भी कई कार्टन विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया था। रसलपुर गुमटी के पास जब्त शराब के साथ जहानाबाद जिले के मनीष को तथा टनकुप्पा में पकड़ी गई शराब के साथ पटना जिले के फतुहां निवासी आकाश कुमार को पकड़ा गया था। इसके बाद गुरुआ थाना क्षेत्र के बलगांव के पास से कोठी थाना क्षेत्र के रहनेवाले अशोक साव को गिरफ्तार किया गया।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 15, 2023