GAYA: बोधगया के प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) ने अपनी सीएसआर समिति ‘प्रगति’ के तहत एक अनोखी पहल करते हुए ‘हैप्पी पीरियड्स’ कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बोधगया के आसपास के स्कूलों में युवा लड़कियों को मेन्स्ट्रूअल जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। प्रगति के चेयरपर्सन प्रो. सुरेश केजी और प्रो. गार्गी रॉय के मार्गदर्शन में 12 सदस्यीय टीम ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को मेन्स्ट्रूअल स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना और इस संवेदनशील मुद्दे पर खुली चर्चा को बढ़ावा देना था।
रामपुर सरकारी स्कूल में शुरुआत
कार्यक्रम का पहला चरण रामपुर सरकारी स्कूल में सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जिसमें लगभग 200 छात्राएं शामिल हुईं। सत्र की शुरुआत नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसमें मेन्स्ट्रूअल स्वच्छता के महत्व को रोचक और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विस्तृत प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी, खेल और मेन्स्ट्रूअल चक्र प्रबंधन पर चर्चा हुई।
इस मौके पर एक छात्रा, प्रज्ञा ने कहा, “यह सत्र बेहद जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक था। हमें पीरियड्स के बारे में कई नई बातें सीखने को मिलीं, जिससे अब हम इस विषय पर बिना झिझक बातचीत कर सकते हैं और दूसरों को भी जागरूक कर सकते हैं।” स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद साहब उद्दीन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने और लड़कियों के लिए एक सुरक्षित और स्वीकार्य माहौल बनाने में मदद करते हैं।
केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 में दूसरा चरण
दूसरा चरण दोपहर 2 बजे केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, ओटीए में आयोजित किया गया, जिसमें 300 लड़कियां शामिल हुईं। इस सत्र में भी प्रस्तुति, सवाल-जवाब सत्र और एक विशेष डॉक्यूमेंट्री वीडियो के जरिए लड़कियों को मेन्स्ट्रूअल स्वच्छता और देखभाल के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया। कार्यक्रम का समापन नाइन इंडिया द्वारा प्रायोजित सैनिटरी पैड वितरण के साथ हुआ। इस पहल ने न केवल लड़कियों को जागरूक किया, बल्कि उन्हें सशक्त और आत्मविश्वास से भरने का काम भी किया।