मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

पूरा के प्रवीण शर्मा की हत्याकांड मामले में आईजी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

On: Friday, March 21, 2025 3:33 PM

फरार आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दिया निर्देश

टिकारी संवाददाता: मगध रेंज आईजी क्षत्रनील सिंह एवं एसएसपी आनंद कुमार शुक्रवार को सेना के जवान हवलदार प्रवीण शर्मा हत्याकांड की जांच के सिलसिले में टिकारी पहुंचे। वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ सर्वप्रथम महमन्ना स्थित घटनास्थल पहुंचे और विभिन्न बिंदुओं जांच व पूछताछ की। इसके बाद वंहा से लौटकर टिकारी होते हुए पुरा थाना पहुंचे। जंहा आईजी ने दिवंगत प्रवीण के पिता एवं घटना के समय प्रवीण के साथ रहे परिवार के सदस्य मंटू कुमार से एक एक कर घटना की जानकारी लेते हुए जांच बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ की। साथ ही वहीं घटना के समय भ्रमणशील डायल 112 की टीम से भी पूछताछ की। आईजी सिंह ने टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार एवं आईओ कन्हैया कुमार से प्राथमिकी में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली।

इस क्रम में आईजी द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। पूरा के बाद सीधे टिकारी थाना पहुंचे और काफी देर तक घटना और अनुसंधान के सवाल पर पुलिस अधिकारियों के साथ गहन व गंभीर चर्चा की। आईजी सिंह ने पुलिस गिरफ्त से बाहर आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी करने सहित जांच बिंदु निर्देशित करते हुए देर शाम वापस मुख्यालय लौट गए। आईजी व एसएसपी के साथ एएसपी जावेद अनवर अंसारी, एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल, सर्किल इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।

9 मार्च को प्रवीण शर्मा की हुई थी मौत

मृतक सीआरपीएफ जवान प्रवीण शर्मा (फाइल चित्र)

जानकारी हो कि पिछले सात मार्च को टिकारी थाना क्षेत्र के महमन्ना ग्राम के समीप सेना के जवान पुरा ग्राम निवासी प्रवीण शर्मा पर रात्रि में जानलेवा हमला हुई थी। घटना में जख्मी प्रवीण की मिलिट्री अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना के बाद प्रवीण के पिता की लिखित शिकायत पर महमन्ना ग्राम के 6 लोगो को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिनमे अबतक चार आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं स्वजनों द्वारा 14 बार काल के बाद भी डायल 112 की पुलिस द्वारा मदद नही करने का आरोप लगाया गया था। जांच के दौरान उक्त आरोप को गंभीरता से लेते हुए आईजी ने गहन पूछताछ की।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अतिक्रमण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: जेसीबी से चार मकानों के अवैध हिस्से हटे, गांव का रास्ता बहाल | नाना के अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तीरमा आहर के पास अनियंत्रित होकर गिरी बाइक | गया में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी खौफनाक वारदात: युवक के हाथ-पैर बांधकर गर्दन में मारी गोली, इलाके में दहशत | गया के युवाओं के लिए बड़ा मौका: जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में भाग लेने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, ऐसे करें आवेदन | टिकारी–खैरा–कोंच मुख्य पथ की मरम्मत में करप्शन की बू, सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी पिच | दिल्ली में अंतर-मंत्रालयीय व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट में टिकारी की दिव्य ज्योति ने जीता रजत पदक, राष्ट्रपति भवन में हुई सम्मानित | फतेहपुर में युवक की संदिग्ध मौत पर बवाल, 6 घंटे जाम — परिजनों ने मद्य निषेध टीम पर लगाया पिटाई कर हत्या का आरोप, विभाग ने बताया बेबुनियाद | बेलागंज में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ कार सवार ITBP जवान गिरफ्तार | हाजीपुर में रेलवे इंजीनियर पर CBI की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर आलोक कुमार की मेज से करीब 1 करोड़ कैश के बंडल बरामद, कई अफसर हिरासत में | कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट |