मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

पूरा के प्रवीण शर्मा की हत्याकांड मामले में आईजी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

On: Friday, March 21, 2025 3:33 PM

फरार आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दिया निर्देश

टिकारी संवाददाता: मगध रेंज आईजी क्षत्रनील सिंह एवं एसएसपी आनंद कुमार शुक्रवार को सेना के जवान हवलदार प्रवीण शर्मा हत्याकांड की जांच के सिलसिले में टिकारी पहुंचे। वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ सर्वप्रथम महमन्ना स्थित घटनास्थल पहुंचे और विभिन्न बिंदुओं जांच व पूछताछ की। इसके बाद वंहा से लौटकर टिकारी होते हुए पुरा थाना पहुंचे। जंहा आईजी ने दिवंगत प्रवीण के पिता एवं घटना के समय प्रवीण के साथ रहे परिवार के सदस्य मंटू कुमार से एक एक कर घटना की जानकारी लेते हुए जांच बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ की। साथ ही वहीं घटना के समय भ्रमणशील डायल 112 की टीम से भी पूछताछ की। आईजी सिंह ने टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार एवं आईओ कन्हैया कुमार से प्राथमिकी में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली।

इस क्रम में आईजी द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। पूरा के बाद सीधे टिकारी थाना पहुंचे और काफी देर तक घटना और अनुसंधान के सवाल पर पुलिस अधिकारियों के साथ गहन व गंभीर चर्चा की। आईजी सिंह ने पुलिस गिरफ्त से बाहर आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी करने सहित जांच बिंदु निर्देशित करते हुए देर शाम वापस मुख्यालय लौट गए। आईजी व एसएसपी के साथ एएसपी जावेद अनवर अंसारी, एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल, सर्किल इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।

9 मार्च को प्रवीण शर्मा की हुई थी मौत

मृतक सीआरपीएफ जवान प्रवीण शर्मा (फाइल चित्र)

जानकारी हो कि पिछले सात मार्च को टिकारी थाना क्षेत्र के महमन्ना ग्राम के समीप सेना के जवान पुरा ग्राम निवासी प्रवीण शर्मा पर रात्रि में जानलेवा हमला हुई थी। घटना में जख्मी प्रवीण की मिलिट्री अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना के बाद प्रवीण के पिता की लिखित शिकायत पर महमन्ना ग्राम के 6 लोगो को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिनमे अबतक चार आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं स्वजनों द्वारा 14 बार काल के बाद भी डायल 112 की पुलिस द्वारा मदद नही करने का आरोप लगाया गया था। जांच के दौरान उक्त आरोप को गंभीरता से लेते हुए आईजी ने गहन पूछताछ की।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |