देवब्रत मंडल

चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान की चोरी आम बात है। कई यात्री इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराते हैं लेकिन रेलवे के एक इंजीनियर का जूता चोरी हो जाना रेल महकमे में चर्चा का विषय बन गया है। रेलवे के इस पदाधिकारी (इंजीनियर) ने जूता चोरी हो जाने की घटना को लेकर एक मामला रेल थाना में दर्ज कराया है। अब रेलवे के इस इंजीनियर की जूता चोरी की घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी के हाथ पांव फूलने लगे है। अब जिस कोच में घटना की बात है उस ट्रेन के पैंट्री कार के एक एक कर्मचारी से संभवतः पूछताछ की जाएगी ताकि साहेब के जूते का पता चल सके।
मामला पटना के रहने वाले रेल अधिकारी से जुड़ा है
मामला बिहार की राजधानी पटना के रहनेवाले रेलकर्मी गौरव से जुड़ा हुआ है। जो कैरिज एंड वैगन (C&W) विभाग में अपर मंडल यांत्रिकी अभियंता के पद पर चक्रधरपुर में पदस्थापित हैं। जिन्होंने जूता चोरी चले जाने की घटना की लिखित शिकायत टाटानगर रेल थाना प्रभारी से की है। जिनकी शिकायत एक सनहा के रूप में दर्ज कर ली गई है। एडीएमई गौरव ने पुलिस को दिए आवेदन पत्र में बताया है कि वे 23 अक्टूबर 2023 को ट्रेन संख्या 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस में राजेन्द्र नगर स्टेशन से चक्रधरपुर स्टेशन के लिए कोच संख्या ए-1 में बर्थ संख्या 25 पर यात्रा कर रहा था। जब ट्रेन पटना साहिब स्टेशन पहुंची तो अपना जूता खोलकर सीट के नीचे रखकर रात नौ बजे करीब सो गया। ट्रेन जब अगले दिन सुबह करीब 7:51 में टाटानगर स्टेशन पर पहुंची तो उठकर सीट के नीचे रखा जूता देखा तो अपनी जगह पर नहीं था। इसके बाद अपने स्तर से आसपास जूता का खोज किया परंतु नहीं मिला।
जूते की कीमत जानकर हैरानी होगी
उन्होंने आगे बताया है कि जूता एडिडास कंपनी का अल्ट्रा बूस्ट मॉडल का था। रंग काला और जूते का साइज 11 नंबर का है। जिसकी कीमत उन्होंने 19 हजार 800 रुपए बताई है। उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा जूता अज्ञात चोर ने चुरा लिया है। इस संबंध में उन्होंने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि इस संबंध में उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।
आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी ने कहा मामला दर्ज कर लिया गया
एडीएमई गौरव के लिखित तहरीर पर टाटानगर रेल थाना में सनहा संख्या 11/2023 दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में टाटानगर स्टेशन के आरपीएफ़ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एसके तिवारी ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।