न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: राष्ट्रीय एकता, शांति एवम सद्भावना को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 2 अक्तूबर को भितिहरवा, पश्चिमी चंपारण से निकली शांति-सद्भावना साइकिल यात्रा शनिवार को पंचानपुर पहुंचा। जंहा ज्ञानोदय विद्यालय के बच्चों और समाजवादी विचारधारा के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा यात्रियों के ऊपर पुष्पवर्षा की गई। यात्रा का उद्देश्य राष्टपिता महात्मा गांधी के विचारों के प्रचार – प्रसार, राष्ट्रप्रेम, आपसी भाईचारा, एकता, सद्भावना एवम शांति के संदेश को जन मानस तक पहुंचाना है। यात्रादल में बिहार के अलावे देश के 10 राज्यों के 40 प्रतिभागी शामिल हैं। साइकिल यात्रा की शुरुआत 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर भितिहरवा, पश्चिमी चंपारण से हुई थी और समापन 25 अक्टूबर को पटना में होगा। 

इस अवसर पर 24 दिवसीय साइकिल यात्रा में शामिल यात्रियों का स्वागत करते हुए ज्ञानोदय विद्यालय के निदेशक जितेंद्र पुष्प, एकता परिषद के जगत भूषण, समाजवादी विचारक मुंद्रिका सिंह नायक आदि ने यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। यात्री उत्तरप्रदेश के विशाल जैन ने बच्चों को डाक्टर एस एन सुब्बाराव के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। वंही गोबिंद चन्द ने कहा की आज के बच्चे ही कल के भविष्य है। उन्होंने बताया कि पटना में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर में इस साइकिल यात्रा का समापन किया जाएगा। मौके पर विनोद शर्मा, रामलखन भगत, कवींद्र सिंह, नाथुन पासवान आदि कई लोग मौजूद थे। 

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 21, 2023