न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: आधुनिक बिहार के निर्माता, बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की 136 वीं जयंती टिकारी के रिकाबगंज मुहल्ले में शनिवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीकृष्ण सिंह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्रीबाबू के नाम से लोकप्रिय श्रीकृष्ण सिंह लगभग 45 वर्ष के सक्रिय राजनीतिक जीवन में निर्भिकता, साहस, स्वाभिमान, व्यक्तिगत ईमानदारी की छवि बनाई। वे भारतीय इतिहास और राजनीति में स्मरण करने योग्य है। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए होने के कारण वे जनता की अपेक्षा और उसके दुख दर्द को समझने वाले उदार हृदय नेता थे। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रामजी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, सुशील कुमार पाठक, उदय शर्मा, प्रमोद शर्मा, नाथुन पासवान आदि लोग मौजूद थे।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 21, 2023