न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: वर्षों से जर्जर व गड्ढे में तब्दील बेलहड़िया मोड़ से डुमरसन पुल तक सड़क का निर्माण योजना की आधारशिला शनिवार को क्षेत्रीय विधायक डा. अनिल कुमार ने की। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क से दर्जनों गांवों को सीधा फायदा होगा। सड़क की लंबाई 1700 मीटर और चौड़ाई 12.4 फीट होगा। विधायक डा. कुमार ने कहा कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। विभिन्न कारणों से सड़क निर्माण शुरू होने में काफी देरी हुई है। लेकिन अब इन्तेजार का समय खत्म हुआ और कुछ महीनों में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। विधायक ने कहा कि शहर की अंदरकिला से बस स्टैंड तक और जयनंदन बिगहा से दुर्गा स्थान-मेला रोड होते कुर्था – टिकारी रोड तक सड़क का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। इस अवसर पर जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, मुखिया रिंकू ठाकुर, चंद्रशेखर सिंह, लवकुश पासवान, कन्हाई प्रसाद, बंटी यादव, राजकुमार सिंह, विनय सिंह, मुकुल सिंह, सोनी कुमार आदि कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में मौजूद योजना के संवेदक विनोद यादव ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 21, 2023