वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता अमित कुमार का निधन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हो गया। यह खबर गया बार एसोसिएशन पहुंचते ही अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। अधिवक्ता अमित कुमार वरीय अधिवक्ता राकेश वर्मा के जूनियर के रूप में सिविल का कार्य करते थे। मृतक अधिवक्ता के पिता नरेंद्र कुमार एवं दिवंगत अधिवक्ता की पत्नी रिया कुमारी ने बार एसोसिएशन के सचिव को इस दुःखद घटना की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव से आर्थिक रूप से मदद की गुहार लगाई है। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली में चल रहा था। इनके निधन पर गया के अधिवक्ताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है। एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से एक शोकसभा 29 सितंबर को होगा। वहीं शोकाकुल परिजन को आर्थिक मदद भी पहुंचाई जाएगी।