न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी गई है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी शराब तस्कर पटना जिला का रहने वाला है। शराब की बड़ी खेप जिस सुमो विकटा वाहन से ले जाई जा रही थी, उस वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। तस्कर वाहन को छोड़कर भागने लगे थे जिसका पीछा करते हुए गया जिला मद्य निषेध विभाग की टीम दबोचने में कामयाब रही। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि जब्त विदेशी शराब झारखंड से पटना जिले के बख्तियारपुर ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार एवं इंद्रमणि कुमार के संयुक्त नेतृत्व में टीम ने फतेहपुर थाना क्षेत्र के ददेरा मोड़ के पास सूमो विकटा वाहन चालक को रोकने के लिए एम्बुश लगाया। जिसे देख शराब तस्कर भागने लगे तो उसका काफी दूर तक पीछा कर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया गिरफ्तार सुबोध कुमार और रवि रंजन कुमार बिहटा का रहने वाला है जबकि तीसरा राहुल कुमार पटना जिले के महमदपुर का निवासी है। वाहन पर लदे 20 कार्टन विदेशी शराब को तस्कर झारखंड से बख्तियारपुर के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कार्टन में 250 बोतल शराब थे। जिसे और वाहन को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 27, 2023