टिकारी संवाददाता

जिले में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन की पहचान कराते हुए वन विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को गया के वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन के निर्देश पर एक टीम जिले के टिकारी प्रखंड अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित किए जा रहे कई आरा मशीन को सील कर उपकरणों को जब्त किया है। बताया गया कि गया वन प्रमंडल के निर्देश पर टिकारी प्रखंड के पंचानपुर ओपी अन्तर्गत ग्राम लखीबाग, नेपा एवं ग्राम मनराशा में अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर छापेमारी की गई। जहां से उपकरण जब्त एवं सील करने की कार्यवाही की गई। वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन के निर्देश पर गठीत टीम का नेतृत्व वनों के क्षेत्र पदाधिकारी महेश प्रसाद, वनपाल संजय कुमार, सोनू कुमार मिश्रा, संतोष कुमार वनरक्षी शामिल थे। साथ में पंचानपुर ओपी थाना प्रभारी भी कार्रवाई के वक्त मौजूद थे। हालांकि संचालकों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि जल जीवन हरियाली का एक अभिन्न हिस्सा पेड़ पौधे भी हैं। जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आम आदमी की भी बनती है लेकिन माफिया और आरा मशीन संचालकों के मिलीभगत से हरे वृक्षों की कटाई कर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया जाता रहा है। वहीं कई जगहों पर अवैध रूप से आरा मशीन संचालित हैं। जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम कार्रवाई करते रहती है।