न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया में नशा के लिए यूं तो कई प्रकार के मादक पदार्थ का कारोबार हो रहा है। जिसके बारे में हम सभी जानते हैं। इन सब के बीच एक कफ़ सिरप भी है जो नशा के लिए लोग उपयोग में लाते हैं। नशा में प्रयुक्त कोडिनयुक्त सिरप की एक बड़ी खेप को गया जिला उत्पाद विभाग की टीम ने डोभी थाना क्षेत्र से कोसमा मोड़ के पास से पकड़ा है। जिसे एक बड़े ट्रक से ले जाया जा रहा था। इस नशीले सिरप की 32 हजार बोतल(छोटा सा) को जब्त करते हुए दो लोगों को भी टीम ने गिरफ्तार किया है।

सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस मामले रांची के रहनेवाले रवि रंजन और पटना सिटी के हाजीगंज के रहनेवाले गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिस ट्रक से पेटियों में रखकर नशा में प्रयुक्त होने कफ़ सिरप को ले जाया जा रहा था, उस ट्रक को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 200 पेटी में रहे 32 सौ लीटर सिरप जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद सिरप Eskuf Codeine phosphate and tripolidine hydrochloride couph syrup है। जो नशा में प्रयुक्त होने वाला एक सिरप है। उन्होंने बताया टीम में सब इंस्पेक्टर उमेश चंद रॉय और सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार के साथ बल के जवान भी थे। उन्होंने बताया कि बरामद सिरप प्रतिबंधित दवा की श्रेणी में आता है। इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 15, 2023

Tagged in: