वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

शनिवार को दोपहर बाद एक सफाई कर्मचारी की मौत बैतरणी तालाब में डूब जाने से हो गई। मृतक गया नगर निगम के आउटसोर्सिंग कंपनी का सफाई कर्मी था। जिसकी वैतरणी तलाब में डूबकर मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन ने इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए कहा कि वैतरणी सरोवर पर तैनात एसडीआरएफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को पानी से निकालने की कोशिश की गई परंतु व्यक्ति के तार में फंस जाने के कारण पानी से ससमय नहीं निकाला जा सका। सफाई कर्मी को तालाब से निकालने के बाद सीपीआर दिया गया परंतु उनकी मृत्यु हो चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम एवं अग्रेतर कारवाई हेतु थाना को सौप दिया गया है। सफाई कर्मी को मुआवजा जिला प्रशासन के द्वारा दी जाएगी। ज़िला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने घटना पर गहरी संवेदना प्रकट किया है।