न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आरपीएफ़ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को आरपीएफ अधिकारी एवम जवानों के द्वारा स्टेशन एरिया गस्त के दौरान ट्रेन नं 12818 स्वर्णजयंती एक्सप्रेस के टीएलसी ड्यूटी में तैनात स्टाफ के द्वारा सूचना पर कि उक्त ट्रेन के सामान्य कोच में तीन अदद लावारिश पिट्ठू बैग है। इसके बाद सभी पीएफ नं 02 पर पहुंचे तथा उक्त ट्रेन के पीएफ नं 02 आने पर उक्त सामान्य कोच ( 205288/C) को अटेंड करने पर तीन लावारिश पिट्ठू बैग मिला। जिसे सावधानी पूर्वक चेक करने पर उसमें विभिन्न प्रकार के व्हिस्की जिसमें रॉयल स्टैग 750 ml के 24 अदद, मूल्य – 680 , बैच नं 0437/0499 , रॉयल स्टैग 375 ml के 04 अदद , मूल्य – 370 , बैच नं 0399 तथा रेडिको पीएम स्पेशल व्हिस्की (फ्रूटी) 44 अदद, 180 ml , मूल्य 120 रुपए प्रत्येक पर अंकित एव सभी पर यूज इन यू. पी. ओनली लिखा हुआ पाया गया , जिसे मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्ति सूची बनाते हुए जप्त किया एवम एक लिखित आवेदन के साथ जीआरपी गया को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया। उपरोक्त मामले में जप्त व्हिस्की की कुल मात्रा 27.420 लीटर तथा मूल्य 23080 रुपए पाया गया । उपरोक्त मामले में जीआरपी गया में कांड संख्या – 320/ 2023, U/S – 30(a) दिनांक – 24:10:2023 बिहार मध निषेध एवम उत्पाद अधिनियम संशोधन 2018 दर्ज किया गया।

Categorized in:

Crime, Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: October 29, 2023

Tagged in: