न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

संयुक्त आदेश की छाया प्रति

गया के हाते गोदाम में माता वैष्णो देवी की गुफा के तर्ज पर बने भव्य एवं आकर्षण का केंद्र बना पंडाल लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया था लेकिन सोमवार की देर रात से एक बार फिर से आयोजन समिति को बंद कर दिए जाने का मौखिक रूप से आदेश दे दिया गया है। समिति को कुछ शर्तों का पालन करने का सख्त आदेश दिया गया था। जिसके बाद आयोजन समिति ने उसे पूरा करा लिया था। जिसके बाद सिटी डीएसपी और सदर एसडीओ ने संयुक्त आदेश जारी कर गुफा में दर्शन करने की अनुमति प्रदान किया। हालांकि शर्त के उल्लंघन किए जाने पर समिति के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी किए जाने की बात कही गई थी, साथ ही किसी तरह की दुर्घटना के लिए समिति को जिम्मेदार ठहराए जाने की भी बात प्रशासन ने कहा था। इसके बाद सोमवार की रात एक बार फिर से यहां प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। समिति के लोगों ने बताया कि यहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है लेकिन लोगों का यहां आना लगातार जारी है, जिन्हें जवाब देना मुश्किल हो गया है। लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि गुफा में प्रवेश बंद है फिर भी हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं। जो मायूस होकर लौट तो रहे हैं लेकिन कभी बंद तो कभी खोल दिए जाने की सूचना मिलने पर लोग असमंजस में पड़ गए है और तरह तरह से सवाल कर रहे हैं। जिन्हें जवाब देना समिति के लोगों को मुश्किल सा हो गया है। आपको बता दें इस पूजा पंडाल को जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को लेकर शनिवार को इसे बंद करने का आदेश दिया था।

रविवार की देर शाम ही magadhlive ने अपनी खबर के माध्यम से बता दिया था कि देर शाम से दर्शन करने के लिए आदेश आ सकता है और लोग दर्शन कर सकेंगे। और यह खबर सत्य साबित हुई। जिला प्रशासन ने देर शाम बाद एक संयुक्त आदेश समिति के लोगों को लिखित रूप में दिया और रात करीब 11 बजे से लोग दर्शन और पूजा अर्चना शुरू कर दिए थे। इस समिति के अध्यक्ष, सचिव और मार्गदर्शन मंडल में शामिल लोगों ने magadhlive को बताया था कि सदर एसडीओ और डीएसपी का संयुक्त आदेश रविवार की देर शाम आया, जिसके बाद यहां लोगों के दर्शन करने के लिए प्रवेश द्वार पर लगाया गया पर्दा(रोक) हटा लिया गया था। सोमवार की सुबह से लोग दर्शन के लिए आ रहे थे जो देर रात फिर से बंद कर दिया गया है। बताते चलें कि रविवार को गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती, भवन निर्माण विभाग के अभियंता, एसडीओ, डीएसपी, थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से पंडाल का निरीक्षण किया था। रविवार की देर शाम भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पंडाल के मजबूती की स्थिति की पुनः जांच करवाई गई।

आयोजन समिति द्वारा सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए पंडाल में स्टील का पाया और सपोर्ट देते हुए मजबूती प्रदान भी कर दी थी। जिसके बाद रविवार देर रात पंडाल को दर्शन के लिए जिला प्रशासन द्वारा खोलने की अनुमति दे दी । अनुमति के साथ शर्त यह था कि इस गुफानुमा पंडाल में दर्शन के लिए एक बार में दस व्यक्ति ही आना जाना कर सकेंगे। समिति के लोगों ने बताया कि जिसका अनुपालन समिति के लोग कर रहे थे। लेकिन लोगों के दर्शनार्थ एक बार फिर से खुल जाने से माता रानी के भक्तों की भीड़ फिर से उमड़ पड़ी थी। आयोजन समिति की ओर से बताया गया है कि एकबार में दस की संख्या में लोग ही दर्शन कर रहे थे। इसके लिए समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा इसका अनुपालन कराया जा रहा था। परंतु एक बार फिर से यहां लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 29, 2023

Tagged in:

, ,