
फतेहपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात लगभग 2:30 में छापेमारी के दौरान बाइक पर सवार युवक को एक 9 एमएम पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक रंधीर कुमार, ग्राम नावाडीह, थाना शिकन्दरा, जिला जमुई का रहने वाला है। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया की रात में पुलिस की गशती दल छापेमारी के लिए करियादपुर जा रही थी। तभी सलैया मोड़ के पास युवक पुलिस वाहन देखकर बाइक घुमाकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ ली। तलाशी लेने के दौरान युवक के पास से एक 9mm की पिस्तौल तथा 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस गिरफ्तार अपराधी के साथ पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मनोज कुमार