
रिपोर्ट – मनोज कुमार ,फतेहपुर
फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने नौ सूत्री मांग को लेकर धरना दिया। मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव वीरेंद्र सन्याल ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण महंगाई काफी बढ़ गई है। मजदूरी कर कमाने खाने वाले गरीब मजदूरों को मंहगाई की मार से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में जनता की समस्याओं को लेकर माले पार्टी लड़ाई लड़ते आ रही है। धरना पर बैठी पार्टी ने सरकार से नौ सूत्री मांग, प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, तिलैया ढाढ़र सिचाई परियोजना की लंबित काम को पूरा करने, गरीबो को भूमि आवास की गारंटी, मनरेगा में मजदूरों को 200 दिन काम 1000 रुपये दैनिक मजदूरी, मजदूरों को रोजगार एवं मजदूरी की गारंटी, गरीबो को भूमि का वासिगत पर्चा के साथ अन्य मांग की है। धरना के अंत मे पार्टी ने मांग का ज्ञापन बीडीओ कार्यालय को सौपा। कार्यक्रम में दौरान दारुण देवी, महेंद्र सिंह, टेकनारायण प्रसाद, देवेंद्र शर्मा, शिवनंदन यादव भूतपूर्व मुखिया चरोखरी, प्रो. रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।