
टिकारी संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा उतरी मंडल द्वारा शुक्रवार को सेवा पखवारा कार्यक्रम के रूप में मनाई। इसके तहत मंडल अध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी में मरीजों के बीच मे फल, ब्रेड आदि अल्पाहार सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि पखवारा कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद का निश्शुल्क आपरेशन कैम्प, पौधरोपण, स्वास्थ्य शिविर, रक्दान शिविर, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड निर्माण कैम्प सहित गांव स्तर पर सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

वंही उतरी मंडल महिला मोर्चा के अध्यक्ष माया कुमारी ने बताया कि नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हम सब कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यादगार के साथ खाश बनाने में जुटे हैं। इस अवसर पर इस दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अनिल पासवान, उतरी मंडल के युवा अध्यक्ष सौरव कुमार, शिववलव मिश्रा, सिंधु जैन आदि कई सक्रिय कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।