न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: स्टेट स्कूल एजुकेशनल सर्वे के अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी में शुक्रवार को कक्षा 6 तक के बच्चो का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। है। विद्यालय के प्रधानध्यापक मुकेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि सर्वे का उद्देश्य विशिष्ट वर्ग के विद्यार्थियों के बौद्धिक एवम शैक्षणिक ज्ञान का आकलन करना है। ताकि मूल्यांकन में यह पता चल सके कि जिस वर्ग में बच्चे पढ़ते हैं उस वर्ग के लिए अपेक्षित हैं या नही। वे बौद्धिक एवम शैक्षणिक ज्ञान धारण कर पा रहे है या नही।

उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण परिणाम के आधार पर विषय विशेषज्ञों एवम शिक्षाविदो के बीच विचार विमर्श कर कमजोर बच्चों को उसके वर्ग स्तर तक ज्ञान दिया जाएगा। ताकि बच्चों का गुणवत्तापूर्ण विकास हो सके और अपेक्षित परिणाम सामने आ सके। शैक्षणिक सुधार की दिशा में समाधान हेतु सभी उपाय किया जा सके। 

Categorized in:

Gaya,

Last Update: November 3, 2023