न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड अंतर्गत टेपा-फतेहपुर में संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्राचार्य के विरुद्ध शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय परिसर के बाद सड़क पर जाकर प्रदर्शन किया। परिसर में संचालित मध्य विद्यालय टेपा के छात्रों की शिकायत है कि हमलोगों का अलग चापाकल और शौचालय नही है। जब हमलोग उच्च विद्यालय परिसर में हांथ धोने और शौचालय का उपयोग करने जाते हैं तो वंहा के प्राचार्य द्वारा विरोध किया जाता है और दरबाजा बंद कर दिया जाता है। इस संबंध में मध्य विद्यालय के प्रधानध्यापक दयानंद सरस्वती ने बताया कि विद्यालय का डायस कोड एक रहने के कारण कंपोजिट ग्रांट, खेल-कूद एवं अन्य मद्द की राशि उत्क्रमित उच्च विद्यालय के नाम पर आता है। लेकिन उच्च विद्यालय के प्राचार्य छात्रों को पानी और शौचालय के उपयोग पर रोक लगाने से छात्र-छात्रा आक्रोशित हो गए और हंगामा करते विद्यालय से सड़क पर जा पहुंचे। छात्रों को उग्र होते देख किसी तरह समझा बुझाकर वापस विद्यालय कैम्पस लाया गया। पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की गई है।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: November 3, 2023