न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह गया के विधायक डा प्रेम कुमार ने सोमवार टिकारी का दौरा किया। इस क्रम वे अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के भवनपुर, डुवरसन एवं फतेहपुर गांव गए और स्थानीय किसानो से मुलाक़ात कर उनकी समस्या जानी। किसानों ने माकुल वर्षा नहीं होंने के कारण सुखाड़ क्षेत्र घोषित करनें, 24घंटे बिजली उपलब्ध कराने, बकाया बिजली बिल माफ करने व बसूली पर रोक लगाने, खाद की आपूर्ति निर्धारित मूल्य पर करने आदि की विधायक से मांग की। विधायक डा. कुमार ने किसानों को भरोसा दिलाया कि बिजली से संबंधित मामलों को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधित्व मंडल मंगलवार को विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाक़ात करगी और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने, लो वोल्टेज से निदान देने एवं बकाया बिजली बिल की वसूली पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखेगा।
डा. कुमार ने अनावृष्टि को देखते हुए बिहार सरकार से अविलंब सुखाड़ क्षेत्र घोषित करनें की मांग किया। किसानों से मिलने वालों में पूर्व मंत्री के साथ भाजपा नेता मुकेश शर्मा, शम्भु नाथ केशरी, राजेन्द्र राम, नगरअध्यक्ष पुष्पा चौरसिया, अनिल पासवान, भुवन मोहिनी, प्रभाष आनंद, रमेश कुमार, रंजीत कुमार, संजय गुप्ता, बिजय गुप्ता, प्रभात गुप्ता, पंकज कुमार गुडडू, पंकज कुमार, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: September 18, 2023