न्यूज शेयर करें

फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के कोसुमहार गांव में संचालित डिवाइन मर्सी पब्लिक स्कूल ने अपना 7वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन फतेहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रवि कुमार, धरहरा कलां पंचायत मुखिया अमरेंद्र यादव उर्फ दारोगी यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंद पांडेय, पूर्व जिला पार्षद नागेंद्र यादव और सरपंच चंदेश्वर यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिगण

इस अवसर पर मुख्य पार्षद रवि कुमार ने कार्यक्रम को संविधित करते हुए कहा कि डिवाइन मर्सी पब्लिक स्कूल एक उत्कृष्ट संस्था है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अपने कर्तव्यनिष्ठा के कारण एक बेहतर मुकाम हासिल कर पाया है। वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिवानी कुमारी, रेणु कुमारी, अंशिका कुमारी, अंशु कुमारी, अनु कुमारी, आदित्य कुमार सहित कई छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह, दहेज प्रथा व नशामुक्ति पर भाषण, गाना, नृत्य, नाटक, भाषण जैसे विविध कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी। उन्होंने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिकोत्सव के अंत में, स्कूल के डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और माता-पिता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि डिवाइन मर्सी पब्लिक स्कूल एक परिवार है, जो एकजुट होकर शिक्षा के मिशन को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई और जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने मोह लिया मन

वार्षिकोत्सव के दौरान, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना बेहतर कला प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा इस कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को एवं स्कूल के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस वार्षिकोत्सव का आयोजन स्कूल के प्राचार्य रंजू सिंहा, शिक्षक शुभम राज, पप्पू यादव, सत्यम राज, शिवम राज, आदित्य राज, अरविंद कुमार, नवीन कुमार, मधु कुमारी, खुशी कुमारी सहित अन्य शिक्षको के सहयोग से किया गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्रा, एवं उनके माता-पिता और आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।



Categorized in:

Gaya,

Last Update: February 7, 2024