न्यूज शेयर करें

जरूरतमंदों के बीच वाटर केनन वितरित करते अधिकारी

आम जनता से मित्रता व सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने के मकसद से केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) द्वारा समय समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है,
इसी कड़ी में गया जिला के डुमरिया में स्थित सेवरा पाँचमा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया,  
इस गांव में ग्रामीणों को पानी पीने के लिए हैंड पंप स्थापित किया गया ताकि यहाँ के ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना न पड़े साथ ही सेवरा पंचमह्कसिया डीह आदि गांव के लोग के बीच मे 20 लीटर का वाटर कैनन का भी वितरण किया गया, इस अवसर पर 159 वीं बटालियन के कमांडेंट श्री कुमार मयंक, सेवरा कैम्प जी 159 बटालियन कम्पनी कमांडर निरीक्षक जीडी धीरेंद्र मिश्रा अन्य कर्मियों के साथ साथ मैगरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार, सेवरा पंचायत के सरपंच पिंकू लाल , समाजसेवी राकेश चंद्रवंशी के अलावा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहें, श्री कुमार मयंक ने कहा कि ये सिविक एक्शन प्रोग्राम आगे भी चलता रहेगा।

दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया

Categorized in:

Gaya,

Last Update: February 7, 2024