डीडीयू मंडल | डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन के साथ दो अनौपचारिक बैठकें आयोजित की गईं। पूर्वाह्न में ओबीसी एसोसिएशन के साथ बैठक हुई, जबकि इसके पश्चात एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के साथ संवाद संपन्न हुआ।
दोनों बैठकों में अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उज्जवल आनंद, वरीय मंडल वित्त प्रबंधक सहित मंडल की सभी शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे। दोनों एसोसिएशनों की ओर से जोनल एवं मंडल स्तर के पदाधिकारीगण ने सक्रिय भागीदारी की।
25 सूत्री मांगों पर प्रशासन का ध्यान

ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन की बैठक की शुरुआत जोनल महामंत्री सुबोध पोद्दार के संबोधन से हुई। मंडल सचिव मनोज कुमार एवं मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन द्वारा कर्मचारियों से जुड़ी कुल 25 महत्वपूर्ण मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा गया। इनमें कर्मचारियों की पदोन्नति, महिला रेल कर्मचारियों के लिए क्रू सेल की व्यवस्था, जिन कार्यालयों में महिला रेस्ट रूम उपलब्ध नहीं हैं वहां शीघ्र इसकी सुविधा उपलब्ध कराने, रेलवे कॉलोनियों में स्थित रेल आवासों की मरम्मत, कॉलोनियों में समुचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, नवीनगर एवं अंकोहरा स्टेशनों पर पदस्थापित रनिंग कर्मचारियों (गार्ड एवं लोको पायलट) के लिए पर्याप्त रेल आवास उपलब्ध कराने जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल रहे।
इसके साथ ही मंडल एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति पर भी चर्चा हुई। दवाओं के वितरण एवं जांच सुविधाओं की कमी, ट्रैफिक अस्पताल के बंद रहने, रेफर प्रणाली को अधिक सुगम एवं पारदर्शी बनाने तथा कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई।
एससी/एसटी एसोसिएशन के साथ भी संवाद

तत्पश्चात ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में भी कर्मचारियों के कल्याण, कार्यस्थल पर सुविधाओं के विस्तार तथा संगठन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। डीआरएम ने दोनों संगठनों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
मंडल की उपलब्धियों का किया उल्लेख
बैठकों को संबोधित करते हुए डीआरएम उदय सिंह मीना ने कहा कि डीडीयू मंडल भारतीय रेल का एक महत्वपूर्ण और अग्रणी मंडल है, जिसने हाल के वर्षों में निरंतर नई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने छठ एवं पितृपक्ष जैसे अत्यधिक यात्री दबाव वाले अवसरों पर भी सुचारु, सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन, कई अवसरों पर 100 प्रतिशत समयपालन, सबसे लंबी ‘रुद्रास्त्र’ मालगाड़ी का संचालन, बेहतर वैगन एवं ट्रैक मेंटेनेंस तथा बायोमेट्रिक लॉग-इन और एम-यूटीएस जैसी डिजिटल पहलों का उल्लेख किया।
डीआरएम ने इन उपलब्धियों को संभव बनाने में रेल कर्मियों एवं कर्मचारी संगठनों के निरंतर सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन और एसोसिएशनों के बीच बेहतर समन्वय ही डीडीयू मंडल की प्रगति का आधार है। इसी सहयोगात्मक भावना के साथ कार्य करते हुए मंडल को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक में ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
बैठक में ओबीसी एसोसिएशन की ओर से जोनल वित्त सचिव विमल कुमार, अतिरिक्त मंडल सचिव चंद्रशेखर कांति, अनीता देवी, देवघर राय, सी.बी. गुप्ता, दीपेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, एम.डी. वर्मा, शिव कुमार यादव, अजीत कुमार, नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, गया से वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार एवं रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उज्जवल आनंद द्वारा किया गया। अंत में दोनों एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने रेलवे प्रशासन द्वारा कर्मचारी हित में उठाए जा रहे कदमों के लिए आभार व्यक्त किया।






