वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहने वाला एक युवक की संदेहास्पद मौत की सूचना पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र की लाश पंखे से झूलती हुई मिली है। आसपास के लोग आशंका जता रहे हैं कि युवक ने खुदकुशी कर ली है। जिस कमरे में युवक रह रहा था, उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मामला शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के मंगलागौरी गोदावरी मुहल्ले की बताई जा रही है। मृतक का नाम अभिनय शर्मा बताया गया है। जो एक किराए के मकान में रहकर नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था। आसपास के लोगों के अनुसार गुरुवार को उसके कमरे का दरवाजा सुबह से देर शाम तक बंद देखा गया था। युवक अपने भाई के साथ रहता था। भाई किसी काम से बाहर गया हुआ है। भाई बार-बार उसके फोन पर कॉल कर रहा था, लेकिन जब कोई उत्तर नहीं मिला तो उसे अनहोनी की आशंका हुई।

उसने किसी पड़ोसी को कमरे में भाई को जाकर देखने का अनुरोध करते हुए वह भी गोदावरी लौट आया। इसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद मृतक के भाई को सौंप दिया है। मृतक गया जिले के चेरकी थाना क्षेत्र का निवासी था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है