न्यूज शेयर करें

फतेहपुर: लोक आस्था का पर्व छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इस मौके पर फतेहपुर प्रखंड के बद्ऊआं के पाताल गंगा स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर छठ घाट पर छठव्रतियों ने तालाब के जल में खड़े होकर सूर्य की उपासना की। छठव्रतियों ने शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

पातालगंगा के शिव मंदिर तालाब में बनाए छठ घाट का विहंगम दृश्य देखने को मिला। इस मौके पर भारी संख्या में छठ वर्ती एवं श्रद्धालु छठी मईया व डूबते सूर्य को अर्घ्य देने को सिर पर टोकरा लेकर पहुंचे। ग्रामीण राहुल शर्मा ने बताया की इस छठ घाट पर लगभग 10 गांवो के लोग छठ पर्व मनाने के लिए पहुंचते है। इस मौके पर ग्रामीण भोला सिंह, विनोद सिंह, पवन कुमार, DRx राहुल शर्मा, विकास सिंह, नीतीश कुमार के विशेष सहयोग से छठ घाट पर साफ सफाई तथा लाइटिंग की विशेष व्यवस्था किया गया।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: November 19, 2023