न्यूज शेयर करें

गया जंक्शन पर पिछले दिनों के एक यात्री के साथ तथाकथित टीटीई के द्वारा गाली गलौज और बदतमीजी करते हुए वायरल वीडियो पर आरपीएफ ने कार्यवाई करते गया जंक्शन से तीन फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया की दिनांक 15 /11/23 को वीरेंद्र कुमार नामक फर्जी TTE के विरुद्ध एक ट्विटर कंप्लेंट नंबर -1416 वायरल हुआ था इसी क्रम में दिनांक 17/11/23 को मुख्य टिकट निरीक्षक गया सह इंचार्ज द्वारा निरीक्षक प्रभारी गया को संबोधित कर एक लिखित शिकायत प्रतिवेदन कथित फर्जी TTE वीरेंद्र कुमार के नाम को दर्शाते हुए समर्पित किया था । समर्पित प्रतिवेदन में दिए गए तथ्यों के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1638/23 दिनांक 17/11/23 U/S 145,146 एवं147 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया था एवं जांच का कार्य भार उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गया को दिया गया था।

वायरल वीडियो में गाली देने वाला टीटीई

इस जांच क्रम में आरपीएफ़ को पता चला कि CIT ऑफिस गया में कथित फर्जी TTE वीरेंद्र कुमार के अलावा चार(04) और बाहरी व्यक्ति शिफ्ट ड्यूटी करते हुए कार्यरत हैं। गुप्त सूत्रों के द्वारा बताया गया कद काठी, हुलिया से सर्वप्रथम इनका सीसीटीवी फुटेज गया से इसका सत्यापन किया गया और शिफ्ट वाइज ड्यूटी करते हुए TTE कार्यालय बजाप्ता एवं बकायदे अधिकृत TTE के साथ एवं अलग से भी लगातार आते-जाते एवं क्रियाशील पाया गया। बताए गए अन्य चार बाहरी व्यक्तियों का नाम क्रमशः चिंटू कुमार, ऋषि कुमार ,बबलू कुमार एवं मनोज कुमार बताया गया साथ ही ऋषि कुमार के बारे में बताया गया कि गया स्टेशन पर क्रियाशील TIB(ट्रेन इंडिकेशन ब्रॉडकास्टिंग) का संचालन प्राइवेट कंपनी हण्डा इंटरप्राइजेज के द्वारा संचालित कंपनी का वह कर्मचारी है सत्यापन के क्रम में सर्वप्रथम ऋषि कुमार उम्र 25 वर्ष पिता श्री राम ठाकुर पता वार्ड संख्या 02 थाना डेल्हा जिला गया को गया जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास डिटेन किया गया जिनके पास उक्त कंपनी के द्वारा जारी आइडेंटींटी कार्ड प्राप्त हुआ। जिसकी अंतिम वैधता तिथि 31/03/23 तारीख पाया गया साथ ही कोई मेडिकल चेकअप रिपोर्ट पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट नहीं पाया गया । आरपीएफ ने जांच क्रम में उसके पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल तथा मोबाइल फोन के अंदर विभिन्न तिथियां में कटाई गई यात्रा टिकट की छाया प्रति, रेलवे में कार्यरत बहुत सारे TTE का नाम मोबाइल में सेव किया हुआ पाया गया तथा TTE को अपना QR कोड भी एक्सचेंज किया हुआ पाया गया। गिरफ्तार ऋषि कुमार की निशानदेही पर दो अन्य व्यक्ति चिंटू कुमार उम्र 28 वर्ष पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद पता छोटकी नवादा वार्ड संख्या 04 थाना डेल्हा जिला गया एवं बबलू कुमार उम्र 36 वर्ष पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर दास पता परैया थाना परैया जिला गया को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 02 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन ,n25 अदद जिसमें से 9 अदद ओरिजिनल मनी रिसिप्ट एवं 16 अदद मनी रिसिप्ट की छाया प्रति जो मोबाइल में कैद था प्राप्त हुआ साथ ही तीनों उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा कुल 42 टीटी से व्हाट्सएप चैट किए हुए का प्रमाण अंकित पाया गया। वहीं पूर्व पंजीकृत मामला संख्या 1638/23 दिनांक 17 /11/23 U/S 145,146,147 रेलवे एक्ट में फरार अभियुक्त वीरेंद्र कुमार एवं जांच क्रम में प्रकाश में आए एक अन्य व्यक्ति मनोज कुमार की गिरफ्तारी शीघ्रता शीघ्र कर ली जाएगी

गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों का मुख्य काम

गिरफ्तार तीनों फर्जी टीटीई का काम TTE के लिए चाय पानी प्रत्येक 8 घंटे के शिफ्ट में प्रदान करना ,ट्रेन का चार्ट इनके माध्यम से कार्यरत TTE को सौपना ,EFT से प्राप्त पैसों का TTE के द्वारा कैश के रूप में भी और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर बुकिंग काउंटर गया में पैसे जमा करवा कर मनी रिसिप्ट प्राप्त करवाना ,कुछ TTE के द्वारा अपना पर्सनल यूजर आईडी एवं एम्पलाई नंबर गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को दे दिया जाता था और यह शिफ्ट वाइस ड्यूटी में रहते हुए कंप्यूटर में इनकी ड्यूटी साइन ऑन एवं साइन ऑफ कर दिया जाता था जो घोर कदाचार है और भौतिक रूप से अपने कार्यालय में नहीं आकर उनसे अपनी ड्यूटी निर्वहन कराते थे।


आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया की जांच क्रम में पाए गए तथ्यों दस्तावेज़ी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज तथा स्वीकृति बयान के आधार पर सत्यापन की पुष्टि के पश्चात इन तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1643/23 दिनांक 18 /11/23 U/S 145,146,147 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को दिनांक 19/11/23 को माननीय न्यायालय में अग्रिम कार्यवाही वेस्ट प्रस्तुत किया गया। इस पूरे मामले पर विजिलेंस टीम हाजीपुर के द्वारा सारे तथ्यों की जांच की जा रही हैं। गया जंक्शन के सीआईटी ऑफिस के आसपास लगी सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

Categorized in:

Bihar, Crime,

Last Update: November 20, 2023