देवब्रत मंडल
गया जिला के परैया प्रखंड स्थित राजाहरी गांव के शिवम आनंद ने लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार, समाज और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। शिवम स्वर्गीय मनोज कुमार अधिवक्ता के पुत्र हैं और बचपन से ही अपने नाना महेश कुमार शर्मा के घर लखीबाग में अपनी मां श्वेता चौधरी और बहन शिवांगी के साथ रहकर पढ़ाई की।
उनकी बहन शिवांगी हाल ही में बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 11वां स्थान प्राप्त कर न्यायाधीश बनीं, वहीं शिवम ने 14 दिसंबर को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया।
सपनों की उड़ान
शिवम ने 2020 में पहले ही प्रयास में एनडीए परीक्षा पास की और पुणे के खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से 2023 में स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में एक वर्ष की कठोर ट्रेनिंग पूरी की और 14 दिसंबर को लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना में शामिल हुए।
परिवार में खुशी की लहर
शिवम के पासिंग आउट परेड में उनकी मां श्वेता कुमारी, बहन शिवांगी और नाना महेश कुमार शर्मा मौजूद रहे। परिवार के अन्य सदस्य भी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। शिवम के छोटे नाना और कांग्रेस नेता विजय कुमार मिट्ठू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे परिवार के लिए गौरव का क्षण है। शिवम एक दिन सेना के सर्वोच्च पद तक पहुंचेंगे, और शिवांगी देश के सर्वोच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बन सकती हैं।