न्यूज शेयर करें

रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा, डुमरिया संवाददाता

डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के कालीदह आईंटीआई परिसर के समीप मैगरा थाना के नवनिर्मित भवन का सोमवार को एसएसपी आशीष भारती द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया। एसएसपी आशीष भारती मौजूद जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्या और नक्सल गतिविधि की जानकारी लेते हुए कहा कि हमारे जवान जंगली क्षेत्र में सुरक्षा के लिए लगे हैं। जिसकी वजह से आज नक्सल गतिविधि कम हुई है। उन्होंने कहा की इस क्षेत्र से नक्सल समस्या का हमेशा के लिए समाप्त करना है, इसके लिए स्थानिय लोगों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने पत्रकारों से बात चीत में बताया कि तत्काल सुरक्षा की दृष्टिकोण से अस्थायी भवन में थाना का संचालन किया जा रहा था। जिसे कालीदह नदी एवं मैगरा आईटीआई के निकट राज्य सरकार के द्वारा बनाए गए नए थाना भवन में शिफ्ट किया गया है। इस भवन का निर्माण एक करोड़ 97 लाख 38 हज़ार 414 रुपये की लागत से की गई है। एसएसपी ने बताया की इस थाने को सभी सुविधा से लैस किया गया है।

इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को विधिवत रूप से पूजा के साथ फीता काटकर उद्धघाटन किया। उन्होंने मैगरा थाना की क्षेत्र सीमा को विस्तार करने पर भी बात कही। जिसमें इमामगंज थाना का कुछ हिस्सा मैगरा थाना में जोड़ने की बात सामने आई। जिसपर एसएसपी ने कहा कि दो अलग अंचल हैं। इसपर विचार विमर्श कर ही आगे कार्य बढ़ाया जाएगा। फिलहाल मैगरा थाना क्षेत्र में दो पंचायत नारायणपुर और सेवरा है। वहीं महिला थानाध्यक्ष भी मैगरा थाना में बहाल कराने की बात कही।एसएसपी ने कहा की पहले डुमरिया में उसके बाद मैगरा थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। इस मौके पर शेरघाटी एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह, एसडीपीओ अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर, डुमरिया थानाध्यक्ष पवन कुमार, मैगरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सीओ कौसर इमाम, इसके अलावे जनप्रतिनिधि शेवरा सरपंच प्रतिनिधि पिंकू लाल,उपेंद्र यादव उपस्थित रहे।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 23, 2023