न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। गया शहरी विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर विभिन्न राजनीतिक दल एवं अन्य प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट बूथ पर सुबह 7 बजे तक नहीं पहुंचने की सूचना मिल रही है। गया शहरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 121 पर मतदान करवाने आए कर्मचारियों ने बताया कि पोलिंग एजेंट के नहीं उपलब्ध रहने की दशा में मतदाता की पहचान करने वाले की खुद उन्हें पहचान करना पड़ा जिसके बाद वोटर ने अपना मत डाले। गया शहरी विधानसभा क्षेत्र के नई सड़क के बूथ संख्या 121 पर वोट करने आए मतदाताओं ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट सुबह 7:05 बजे तक नहीं पहुंचे थे। जिसके कारण मतदान कार्य कुछ देर से शुरू हुआ। हालांकि कर्मचारियों ने कतार में लगे मतदाताओं से उनकी पहचान पत्र और सीरियल नंबर का मिलान करते हुए वोटिंग का काम शुरू करा दिया।

बूथ और मतदान केंद्र के पास सुरक्षा की व्यवस्था दिखी। मतदाता सुबह से लाइन में लग गए थे। बता दें कि गया संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान कराया जा रहा है। अन्य क्षेत्रों से खबरों के लिए magadhlive न्यूज़ के साथ बने रहेंगे। हमारी टीम अपडेट करने का प्रयास कर रही है। मतदाताओं से magadhlive अपील करती है कि वे अपना वोट अवश्य करें।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: April 19, 2024