न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड पर शुक्रवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का पेंटो ओवरहेड बिजली के तार में फंसकर टूट गया। जिसके कारण अप लाइन पर ट्रेन परिचालन बाधित पड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही गया जंक्शन से दुर्घटना राहत ट्रेन से कर्मियों के दल को तुरंत भेज दिया गया है। रेलवे के एक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोमो(नेताजी सुभाष चंद्र बोस) जंक्शन और गया जंक्शन के बीच चौबे स्टेशन के पास अप लाइन पर 12801 अप पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन का पेंटो बुरी तरह फंस कर टूट गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है पर एक यात्री के घायल होने की तस्वीर सामने आई है। घायल की पहचान और यात्री के इस घटना में घायल होने की पुष्टि कोई अधिकारी नहीं कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक रेलवे सूत्रों ने बताया कि घायल यात्री को परसाबाद स्टेशन पर लाया गया है। वहीं गया से ट्रेन एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन से रेलकर्मियों के दल को घटनास्थल के लिए समय से रवाना कर दिया गया है। खबर है कि जबतक टूटे तार की मरम्मत और फंसे इंजन को हटाकर दूसरे इंजन को लगाया नहीं जाता। अप लाइन पर ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: November 28, 2023

Tagged in:

,