न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: टिकारी के रानीगंज में संचालित प्रतिष्ठित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने गुरुवार को शानदार रंगोली के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित किया। रंग, ब्रश और कैनवास के माध्यम से भारतीय सभ्यता, संस्कृति और कला का प्रदर्शन कर बच्चों में सबको आश्चर्यचकित कर दिया। विभिन्न रंगो के सहयोग से बच्चो ने दीपावली और छठ के परम्परागत रूपों का सचित्र विश्लेषण के साथ नारी सशक्तिकरण को प्रदर्शित किया। रंगोलियों में सांस्कृतिक कलाकृति, भगवन श्रीराम की तस्वीर, राधा-कृष्णा, अखंड भारत जिसमे हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई के आपसी सौहार्द का परिचय दिया। इसके अलावे विज्ञानं व कला यथा चंद्रयान 3, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि की जीवंत तस्वीर प्रस्तुत की।

मौके पर उपस्थित विद्यालय के निदेशक रोमित कुमार ने बच्चो के इस कला प्रतिभा की भूरीभूरी प्रशंसा करते हुए सबों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों में कला प्रतिभा कुटकुट कर भरी है, आवश्यकता है उसको सही निर्देशन और कला प्रदर्शन का अवसर देने की। मौके पर उपस्थित समस्त शिक्षकगणो ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीष प्रदान किया और बच्चो के द्वारा बनाये गए लगभग 280 रंगोलियों को बारीकी से देखा।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: November 9, 2023