गया सिविल कोर्ट को गुरुवार को ई-मेल के जरिए आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह करीब साढ़े 11 बजे सभी न्यायाधीशों के आधिकारिक ई-मेल पते पर एक साथ धमकी भरा संदेश पहुंचते ही कोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

सूचना मिलते ही एहतियातन पूरे सिविल कोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया गया। कोर्ट में मौजूद न्यायाधीश, कर्मचारी, अधिवक्ता और अपने कार्य से आए आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बनी, हालांकि सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।
सुरक्षा कारणों से परिसर के भीतर और बाहर खड़े सभी वाहनों को हटाकर एक-एक कर जांच की गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। पूरे परिसर को घेराबंदी कर सील किया गया और कक्षों, गलियारों, पार्किंग व आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। साथ ही कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया। मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते रहे। अभी तक चली जांच में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री की पुष्टि नहीं हुई है।
धमकी सभी जजों के ई-मेल पर
बार एसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अनुसार, यह धमकी कई न्यायाधीशों के ई-मेल पते पर एक साथ भेजी गई थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट की कार्यवाही अस्थायी रूप से रोक दी गई और परिसर को खाली कराया गया।
प्रशासन अब ई-मेल की तकनीकी जांच के साथ-साथ भेजने वाले की पहचान में जुटा है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।






