
गया-पटना एनएच-83 सड़क मार्ग पर हाइवा वाहन ने एक ऑटो रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना गया-पटना एनएच-83 पर कंडी गांव के पास कुट के डिब्बे बनाने वाली फैक्ट्री के पास हुई है। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। भीड़ मृत चालक की पहचान नहीं कर सकी है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। वैसे आसपास के लोग चर्चा में मृतक के बारे में मानपुर का रहने वाला बता रहे हैं लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल